तीन राज्‍यों में सबसे अधिक मरीज, सबसे अधिक मौतें, जानें कोरोना के राज्‍यवार आंकड़े

तीन राज्‍यों में सबसे अधिक मरीज, सबसे अधिक मौतें, जानें कोरोना के राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

कोरोना से रविवार की सुबह तक देश में रिकार्ड 11929 नए मरीज आए हैं। साथ ही देश में 311 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा पिछले दो दिनों के मुकाबले कम रहा है। देश में कोरोना से ठीक हो जाने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 प्रतिशत को पार कर गई है जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या अब 47 प्रतिशत से कम रह गई है। इसी प्रकार कोरोना से मृतकों का आंकड़ा भी 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है।  

दिल्‍ली के लिए राज्‍य और केंद्र सरकार ने मिलाया हाथ

दिल्‍ली में कोरोना के भयावह रूप लेने के साथ ही केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार ने इससे निबटने के लिए संयुक्‍त प्रयास करने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मीटिंग कर तेजी से कुछ कदम उठाने का फैसला किया। इसके तहत ये तय किया गया है कि दिल्‍ली के आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन को पूरी तरह बंद कर उसके प्‍लेटफार्म्‍स पर रेलवे द्वारा बनाए गए आइसोलेशन कोचों को खड़ा किया जाएगा और वहां मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में दिल्‍ली में टेस्‍ट की संख्‍या तीन गुना तक बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है। सरकारी और नि‍जी अस्‍पतालों में सुवि‍धाएं बढ़ाने का फैसला भी ल‍िया गया है।   

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार की सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 149348  है। अभी तक 162378 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में ठीक होने वालों का आंकड़ा 50 प्रतिशत (50.6) तक पहुंच गया है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या 47 प्रतिशत नीचे (46.5) रह गई है। पिछले 5 दिनों से लगातार देश में एक्टिव मरीजों की संख्‍या ठीक होने वाले मरीजों से कम रह रही है और दोनों के बीच अब फासला बढ़ता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 9195 लोगों की मौत हुई है और कुल मरीजों में मृतकों की संख्‍या 3 प्रतिशत के करीब (2.9) है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 320922 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: DRDO ने तैयार की कोराना की दवा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में होगा क्लीनिकल ट्रायल

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश भर में कोविड19 के रिकार्ड 11929 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 8049 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में रिकार्ड 311 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। देश में जब से कोरोना फैला है, एक दिन में मौत का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले शनिवार को पूरे देश में 11458 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 51 हजार 432 टेस्‍ट हुए हैं जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से करीब 8 हजार अधिक हैं। शनिवार की सुबह तक देश में कुल 55 लाख 07 हजार 182 टेस्‍ट हुए थे और रविवार की सुबह तक ये आंकड़ा 56 लाख 58 हजार 614 पर पहुंच गया है।

दुनिया का हाल

रविवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 79 लाख 31 हजार 165 मरीज थे जिसमें से 40 लाख 76 हजार 799 मरीज ठीक हो चुके थे और 4 लाख 33 हजार 655 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

मौतों में शीर्ष पर महाराष्‍ट्र

रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए डाटा के अनुसार देश में एक दिन में 311 मौतें हुई हैं। इसमें से 253 मौतें देश के सिर्फ 5 राज्‍यों में हुई हैं। शेष 58 मौतें अन्‍य 11 राज्‍यों में हुई हैं। सर्वाधिक 113 मौतें महाराष्‍ट्र में हुई हैं। इसके बाद दिल्‍ली में 57, गुजरात में 33, तमिलनाडु में 30, यूपी में 20, बंगाल में 12, राजस्‍थान में 10, हरियाणा, तेलंगाना में 8-8, मध्‍य प्रदेश में 7, बिहार में 3 और आंध्र प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्‍तराखंड में 2-2 मौतें हुई हैं।

नए मामलों में भी शीर्ष पर महाराष्‍ट्र, ठीक पीछे दिल्‍ली

देश में शनिवार से रविवार के बीच कोरोना के रिकार्ड 11929 नए मरीज सामने आए हैं और इसमें से 7550 मरीज देश के तीन राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। 3427 नए मरीजों के साथ महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है जबकि 2134 नए मरीजों के साथ दिल्‍ली दूसरे नंबर पर। 1989 मरीजों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्‍थान पर है। अन्‍य राज्‍यों में गुजरात में 511, यूपी में 502, बंगाल में 454, हरियाणा में 415, राजस्‍थान में 333, कर्नाटक में 308, आंध्र प्रदेश में 285, तेलंगाना में 253, ओडिशा में 225, असम में 220, लददाख में 198, मध्‍य प्रदेश में 198, बिहार में 187 और जम्‍मू-कश्‍मीर में 148 नए मरीज आए हैं।

 

 

राज्य

एक्टिव केसेज

ठीक हो चुके

मौतें

कुल मामले

आंध्र प्रदेश

2688

3195

82

5965

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

5

33

0

38

अरुणाचल प्रदेश

83

4

0

87

असम

2126

1584

8

3718

बिहार

2295

3956

39

6290

चंडीगढ़ 

54

286

5

345

छत्तीसगढ़

875

631

6

1512

दादर नगर हवेली और दमन & दिउ

33

2

0

35

दिल्ली

22742

14945

1271

38958

गोवा

453

70

0

523

गुजरात 

5707

15883

1448

23038

हरियाणा

3868

2803

78

6749

हिमाचल प्रदेश 

183

313

6

502

जम्मू एंड कश्मीर 

2554

2269

55

4878

झारखंड

887

816

8

1711

कर्नाटक

3095

3648

81

6824

केरल

1342

1046

19

2407

लद्दाख

368

68

1

437

मध्य प्रदेश 

2817

7377

447

10641

महाराष्ट्र 

51392

49346

3830

104568

मणिपुर

358

91

0

449

मेघालय

21

22

1

44

मिजोरम

106

1

0

107

नागालैंड

87

76

0

163

ओडिशा

1119

2594

10

3723

पुडुचेरी

92

82

2

176

पंजाब

671

2327

65

3063

राजस्थान

2782

9337

282

12401

सिक्किम

59

4

0

63

तमिलनाडु

18881

23409

397

42687

तेलांगना

2203

2352

182

4737

त्रिपुरा

730

315

1

1046

उत्तराखंड

685

1077

23

1785

उत्तर प्रदेश 

4858

7875

385

13118

वेस्ट बंगाल

5693

4542

463

10698

राज्यों को पुन: सौंपें जा रहे मामले

7436

 

 

87436

भारत में कुल मामले

149348

162379

9195

320922

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।